जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी, 35 गौ-वंश तस्करों के कब्जे से मुक्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जशपुर। जिले में पशु तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा “ऑपरेशन शंखनाद” लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में अब तक 875 से अधिक गौ-वंशों को तस्करों से छुड़ाया जा चुका है और 120 से अधिक तस्करों को गिरफ़्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 मई 2025 को थाना फरसाबहार क्षेत्र में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस टीम ने 35 गौ-वंशों को अवैध रूप से ले जाए जा रहे तस्करों से मुक्त कराते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
थाना फरसाबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम डांगीमुंडा से होकर अंबाकछार मरघटी चौक के रास्ते सिखजोर, उड़ीसा की ओर गौ-वंशों को बर्बर तरीके से पीटते हुए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम रवाना की गई।

टीम ने बताई गई जगह पर घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ा और सभी 35 गौ-वंशों को सुरक्षित छुड़ाया। सभी मवेशियों का पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक (पशु) परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह गौ-वंश लम्बोदर यादव नामक व्यक्ति के कहने पर उड़ीसा ले जा रहे थे।

गिरफ़्तार किए गए आरोपी
लम्बोदर यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम डांगीमुंडा, थाना फरसाबहार

पीतांबर चौहान, उम्र 35 वर्ष, निवासी बागबहार, थाना बागबहार

लड्डू राऊत, उम्र 55 वर्ष, निवासी झारापारा, बागबहार

तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक सुखसरण साय, आरक्षक अमरनाथ साय पैंकरा, ईश्वर पैंकरा, सुभाष चंद्र बोस, तथा नगर सैनिक शिवशंकर ने अहम भूमिका निभाई।

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत 35 गौ-वंशों को तस्करों से मुक्त कराते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और पशु तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

रायगढ़ एक्सप्रेस के माध्यम से, मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य आपके विश्वास को बनाए रखना और आपको हमेशा ताजगी भरी खबरों से अवगत कराना है।

Sharing Is Caring: