सरगुजा। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक, सड़क किनारे खड़े कोयला लोड ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में सवार 5 लोग केबिन में फंस गए, जिनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि बाकी चार घायलों का इलाज जारी है।
यह दुर्घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी पुल के पास हुई।
सामने से आ रही बस से बचते हुए हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सीजी 17 केएक्स 5684 नंबर की ट्रक, जो कि बिहार से रिफाइंड तेल लेकर रायपुर की ओर जा रही थी, सुबह लखनपुर थाना क्षेत्र के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में एक बस आ रही थी, जिससे बचने के प्रयास में ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे खड़ी कोयला लदी ट्रक में पीछे से जा घुसी।
घायलों को निकालने में 112 टीम ने की कड़ी मेहनत
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते राहत टीम को घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
टीम ने चालक अवध किशोर सहित कुल 5 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एक घायल ने रास्ते में तोड़ा दम
घायलों को सीएचसी उदयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल सरातल अली अंसारी ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी उदयपुर में रखा गया है।
अन्य घायलों में उमर अंसारी, रहमत अली, और ट्रक के स्वामी शामिल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
लखनपुर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।