पुलिस ने बरामद किए 20 लाख के खोए हुए 125 मोबाइल, चेहरों पर लौटी मुस्कान

कबीरधाम :- पुलिस ने लोगों के खोए हुए करीब 20 लाख रुपये के 125 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके मालिकों को लौटाया। यह देखकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल ने गुम मोबाइल के आवेदनों का निराकरण करते हुए जिला सायबर सेल को गुम हुए मोबाइल फोन की पतासाजी कर उनके असली मालिकों को वापस करने का निर्देश दिया था। इस अभियान में सायबर सेल ने लंबित गुम मोबाइल आवेदनों और सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों का विश्लेषण कर 125 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है, बरामद किए।

25 जून को पुराने पुलिस लाइन स्थित स्वामी विवेकानंद अकादमी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आमजन को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और सायबर अपराधों से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में मोबाइल खो जाए तो ऑनलाईन CEIR पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/) पर जाकर गुम मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है।

इससे पहले, 5 अप्रैल 2024 को भी 115 गुम मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए थे। गुम मोबाइल की पतासाजी में निरीक्षक आशीष कंसारी, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, और सायबर टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस पहल से न सिर्फ खोए हुए मोबाइल मालिकों को राहत मिली है, बल्कि सायबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता भी बढ़ी है।

राइगढ़ एक्सप्रेस के माध्यम से, मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य आपके विश्वास को बनाए रखना और आपको हमेशा ताजगी भरी खबरों से अवगत कराना है।

Sharing Is Caring: