रायगढ़ :- रायगढ़ के उभरते कलाकार ललित कोशले के स्टूडियो ललित कोशले फिल्म्स के बैनर तले फिर एक बार नया Song रिलीज़ हो गया है जो की छत्तीगढ़ी Song है जिसका टाइटल है “छत्तीसगढ़ के नवा मेम” जिसमे खुद ललित कोशले ने अभिनय किया है और उनके साथ फीमेल कलाकार में रायगढ़ के उभरते कलाकार रेनुका देवांगन हैं इस गाने को 9 जून को रिलीज कर दिया गया है और महज चार दिन में इसने 15 हजार व्यूज पा लिया है जिससे साफ पता चलता है की गाना कितना अच्छा है इस दरम्यान ललित ने इस गाने के बारे में बताया की इस गाने के लिए करीब महीने भर से ललित और उनके सह कलाकार पुर जोर मेहनत कर रहे थे जिससे छत्तीसगढ़ के लोगो को एक नया और अलग अनुभव का Song दे सके इस गाने में दर्जनों भर कलाकार ने काम किया है! जिसमे अलिया मल्होत्रा, मेघा सिंग, मुस्कान सिंग, पिंकी लोहार, वृंदा सोनी, विशाल प्रकाश जैसे कलाकार शामिल हैं!

इस गाने के डायरेक्टर विशाल प्रकाश हैं तो वही इस गाने के निर्माता खुद ललित कोशले है जो की अपने ही स्टूडियो के बैनर तले बनाया है इस गाने को अपने मधुर आवाज से संजोया है वेदराम साहू और अनामिका आचार्य ने जिनका की संगीत जगत में एक अलग ही नाम है इस गाने को ज्यादर तर रायगढ़ के क्षेत्र में ही सूटिंग किया गया है ललित इस गाने का श्रेय उन सभी कलाकारों और उनके टीम मेम्बरों को देते है जिनके बदौलत ललित ने इस गाने की नीव रखी इनके बिना ये संभव नहीं था!
ललित के टीम मेम्बेर्स में नवीन महंत, देबरून महतो, टीमन कोशले, शेखर सोनी, फुल राज मिरी शामिल है